भाजपा सरकार ने “रामसेतु” के अस्तित्व पर लगाया सवालिया निशान कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना
भारत और श्रीलंका के बीच समुद्र में बने कथित रामसेतु के मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा हुई. इसे लेकर केंद्र सरकार ने संसद में जवाब भी दिया. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि रामसेतु के वजूद के स्पष्ट सबूत अभी तक नहीं मिले हैं. केंद्र की ओर से कहा गया कि सरकार लगातार प्राचीन द्वारका और ऐसे मामलों की जांच के लिए काम कर रही है.
दरअसल, हरियाणा से निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा में पूछा था कि क्या सरकार हमारे गौरवशाली इतिहास को लेकर कोई साइंटिफिक रिसर्च कर रही है? क्योंकि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे को महत्व नहीं दिया. कार्तिकेय शर्मा के इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब दिया.