हल्द्वानी की कानून व्यवस्था पर विधायक सुमित ह्रदयेश ने उठाया सवाल
हल्द्वानी। विधायक सुमित ह्रदयेश ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। प्रेस को बयान में उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख व्यवसायी के साथ खुलेआम गोली बारी और आज दिन दहाड़े कालिक कालोनी में एक महिला की धारदार हत्यार से की गई हत्या शहर की क़ानून व्यवस्था और सरकार कि उदासीनता को दर्शाती हैं। नैनीताल पुलिस और हल्द्वानी पुलिस को बहुत सख़्ती से ऐसे बदमाशों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही करके और उनका चिन्हीकरण करके ऐसी वारदात आगे ना हो उसके लिए एक पुलिस टीम का गठन करके ऐसे अपराधों पर रोक लगानी चाहिए। जब नागरिक ही ख़ुद अपने आप को ही सुरक्षित महसूस नहीं करेगा तो इससे साफ़ प्रतीत हो रहा हैं की सरकार, प्रशासन और पूरी सरकारी मशीनरी किसी काम की नहीं है।