राशनकार्ड धारकों को तीन महीने और मिलेगा मुफ्त राशन
राशनकार्ड धारकों को मिलने वाला फ्री राशन तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. यह फैसला मंगलवार यानी 28 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रींय मंत्रीमंडल ने फैसला लिया है . यह खबर आते ही सभी राशन कार्ड धारकों में खुशी की लहर दौड़ गई. अब इस योजना पर केंद्र अगले तीन महीनों में 40 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी. आपको बता दें कि वर्तमान में 80 करोड़ लोग फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं.
दरअसल केंद्र की सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना PMGKY के तहत मिलने वाला फ्री राशन अब दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है . पहले इस योजना के तहत 30 सितम्बर तक ही राशन की समय सीमा थी. यह योजना कोराना काल में गरीब लोगों के लिए एक वरदान से कम नही थी. इस योजना की शुरूवात अप्रैल 2020 में की गई थी. बाद में इस को बढ़ाते- बढ़ाते सितम्बर 2022 तक कर दिया गया था. इस योजना के लिए केंद्र अब तक 3 लाख 40 हजार करोड़ खर्च कर चूकी है.