रियलिटी टीवी शो में परफॉर्मेंस देगी नैनीताल की भूमि, 10 अप्रैल को जाएंगी मुम्बई

नैनीताल। सरोवर नगरी के लोकप्रिय रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में नैनीताल की भूमि बुधलाकोटी अपनी परफार्मेंस देंगी। भूमि 10 अप्रैल को मुंबई में होने वाले डांस राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। सात नंबर निवासी हरिश्चंद्र बुधलाकोटी ने बताया कि उनकी बेटी भूमि ने आनलाइन माध्यम से डांस इंडिया डांस के लिए आडिशन दिया था।
बताया कि शो से उन्हें सूचना मिली है कि उनकी बेटी को अब मुंबई राउंड के लिए 10 अप्रैल को वहां पहुंचना है। जहां वह अन्य प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी। कारोबारी हरीश ने बताया कि उनकी बेटी भूमि सेंट मैरी कालेज नैनीताल में चौथी कक्षा में पढ़ती हैं। उन्हें डांस का बहुत शौक है, वह डांस के लिए प्रशिक्षण नहीं ले रहीं, लेकिन यूट्यूब के जरिए अपने हुनर को तराशने के साथ ही वह खुद का यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजूषा शाह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई उन्होंने कहा उन्होंने भूमि डालाकोटी ने विद्यालय के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन किया है।
