अल्मोड़ा के दलित नेता जगदीश की हत्या में चौथी गिरफ्तारी, हत्याकांड में निभाई थी ये भूमिका
अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में हुई दलित नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तान्तरित होने पर विवेचनाधिकारी सीओ रानीखेत को नियुक्त कर निर्देशित किया कि मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। साथ ही थानाध्यक्ष भतरोजखान निरीक्षक संजय पाठक, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती को निर्देशित किया कि सर्विलांस की मदद से सूचना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही की जाय, जिनके द्वारा अपनी टीम के साथ सर्विलांस के माध्यम व गवाहों से पूछताछ कर घटना के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
विवेचनाधिकारी द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध जगदीश चंद्र के तीनों हत्यारोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके बयानों के आधार पर जगदीश चंद्र हत्याकांड में पकड़े गए तीनों अभियुक्त जिस वाहन से अपने गाँव बेल्टी से घटनास्थल सैलापानी गए थे उस वाहन बुलेरो की तस्दीक कर कब्जे में लिया गया तथा घटना से संबंधित दो चश्मदीदों के न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। जगदीश चंद्र हत्याकांड में संलिप्त 02 अन्य आरोपी नन्दन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी नौगांव पो कनोली रानीखेत तथा नरेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह नौगांव पो कनोली रानीखेत प्रकाश में आए। जिसमें आरोपी नन्दन सिंह की घटना के अगले दिन अज्ञात कारणों से मृत्यु होना प्रकाश में आया। नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।