“कच्चा बादाम” के गायक भुबन इतनी दौलत के है मालिक

ख़बर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के भुबन बैद्यकर बताते हैं कि 10 वर्षों से वह मूंगफली बेच रहे हैं. बोरा में भरकर मूंगफली लेकर घर से निकलते हैं और घूम-घूमकर उसे बेचते हैं. पिछले दिनों वह गाकर मूंगफली बेच रहे थे. तभी एक शख्स ने उन्हें एक बार फिर से पूरा गाना गाने के लिए कहा. जब वह गाने लगे, तो उसने फोन में उसे रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद तो देखते ही देखते लाखों मोबाइल फोन में पहुंच गया. इसके साथ ही भुबन बैद्यकर भी मशहूर हो गये.

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

40 हजार की संपत्ति के मालिक कच्चा बादाम बेचने वाले भुबन

गली-गली घूमकर और गाना गाकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कुछ वेबसाइट्स पर उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि एक महीना में भुवन महज 2,000-3,000 रुपये तक ही कमा पाते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 40,000 रुपये है. हालांकि, अपना गीत सुनकर वह खुश हैं. हां, गीत वायरल होने के बाद उनकी बिक्री थोड़ी बढ़ गयी है. लोग तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला
Ad