सज धजकर तीसरी शादी करने जा रहे दूल्हे को दूसरी वाली ने चप्पलों से धुना

ख़बर शेयर करें -

जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में एक युवक जब तीसरी शादी करने जा रहा था कि तभी दूसरी पत्नी चंडी बन कर मंडप में अवतरित हो गई। इस दौरान सूटबूट व सेहरा में सजे दूल्हे को उसकी दूसरी पत्नी ने चप्पलों से जमकर धोया। बारात में मौजूद लोगो व पुलिस ने किसी तरह दूल्हे को बचाया। बताया जा रहा कि दूल्हे का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दूसरी पत्नी से छिपाकर वह तीसरी शादी करने जा रहा था। इसी दौरान मामला खुल गया और पहली पत्नी कीर्ति शादी स्थल कंबोज धर्मशाला में पुलिस को लेके पहुँच गई। बारातियों की मौजूदगी में दूसरी पत्नी ने दूल्हे को चप्पलों से जमकर धोया। दूल्हे की जायदा धुनाई होते देख गदरपुर सब इंस्पेक्टर सुनील सूतेली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हे को बचाकर गदरपुर थाना परिसर ले गए। इस मौके पर दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में और उसकी शादी मुरादाबाद के कांठ तहसील के गांव में हुई थी, उनकी शादी को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। यह आए दिन मारपीट गाली गलौज करता था। दहेज की मांग करता था, जिस पर उनका विवाद चल रहा था।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला