हल्द्वानी में रोडवेज के पास शॉट सर्किट से आग लगने से हड़कंप
हल्द्वानी। देर शाम अचानक रोडवेज चौराहे पर उस समय हड़कप मच गया जब रोडवेज चौराहे के पास लगे बिजली के पोल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत रही कि उस समय कोई बिजली के पोल के नीचे कोई खड़ा नहीं था। आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बात दें कि शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन के ठीक सामने बिजली के पोल पर तारों से निकली चिंगारी से आग लग गई। बिजली पोल में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग लगते ही रोडवेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची,
जहां पर उनके द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही बिजली के पोल पर आग लगी है। जिसकी एक वजह पोलों पर राजनीतिक दलों और कई कंपनियों के होर्डिंग भी है। जो बिजली के पोल पर आग लगने की एक प्रमुख वजह होती है। यही वजह रही कि तारों से निकली चिंगारी होर्डिंग में लगी होगी और उसी से इतनी भयानक आग लगी है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर काबू पा लिया और किसी भी तरह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी हरबंश सिंह व कोतवाल हरेन्द्र चौधरी भी मौके पर पहुंच गए।