ये जो शशि थरूर अपने गले मे डाले घूमते हैं, आपको पता है क्या है ? हैरान रह जाएंगे जानकर

ख़बर शेयर करें -

ये जो गैजेट शशि थरूर अपने गले में पहन घूमते हैं। ना वो कई ब्लूटूथ डिवाइस ना कोई स्मार्टफोन। बल्कि ये एक पोर्टबल एयर प्यूरीफायर है। ये प्यूरीफायर अपने तीन मीटर आसपास की हवा को साफ रखने में मदद करता है। ऐसे में ये उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होता है, जो अक्सर बाहर जाते हैं। चूंकि, ये काफी पोर्टेबल होता है, इसलिए इसे आसानी से गले में लटकाया भी जा सकता है।
इस कूल दिखने वाले एयर प्यूरीफायर का नाम Air Tamer Purifier है। ये उन जगहों पर ज्यादा काम आता है। जहां वायू प्रदूषण ज्यादा है। या उन जगहों पर भी काम आता है, जब आपके आसपास लोग काफी स्मोकिंग करते हों। ये किसी आम एयर प्यूरीफायर की तुलना में थोड़ा अलग तरीके से काम करता है। ये पहनने वाले इंसान के आसपास एक दिखाई ना देने वाला बबल बना देता है।
ये वायरस से लेकर, एटॉमिक कणों को दूर रखता है। ऑन/ऑफ के लिए इसमें एक बटन होता है। चार्जिंग के लिए इसमें एक USB पोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 150 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिलता है। यानी एक बार चार्ज करने पर आप कई दिनों के लिए टेंशन फ्री रह सकते हैं। इसमें ऊपर की तरफ ब्रश लगा होता है। ये निगेटिव आयन रिलीज करता है। यही हवा का साफ घेरा बनाता है।
बस इसे पहनने में एक दिक्कत ये होती है कि इसका वजन थोड़ा ज्यादा होता है। ऐसे ज्यादा देर पहनने से गले में दर्द हो सकता है। बाकी इसे अमेजन से 9,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Ad