CPU कर्मी विक्की कुमार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किया ऐसा काम हो रही तारीफ
हल्द्वानी। सीपीयू हल्द्वानी में तैनात आरक्षी विक्की कुमार को ड्यूटी के दौरान गुलाब घाटी काठगोदाम के पास एक एंड्राइड सेल फोन मिला। सीपीयू कर्मी द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए फोन में मौजूद कांटेक्ट डिटेल्स को खंगालकर उसके पारिवारिक सदस्य उनकी बहन को खोया हुआ फोन मिलने की सूचना दी गई इत्तेफाक से वह दोनों भाई बहन काठगोदाम से रानीखेत अपने घर की ओर प्राइवेट बस से जा रहे थे। उनके द्वारा बताया गया कि संभवतः गुलाब घाटी के पास बस में चढ़ते समय किसी कारण उनकी जेब से फोन जमीन पर गिरकर खो गया और जिसके मिलने कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी। सीपीयू कर्मी ने फोन स्वामी को उनका फोन वापस दिए जाने की इच्छा से त्वरित कार्रवाई करते हुए काठगोदाम से कई किलोमीटर दूर जा चुकी प्राइवेट बस के चालक से अनुरोध कर बस को रुकवाकर स्वयं अपने वाहन से अपने सहकर्मी देवेंद्र नाथ के साथ बस तक पहुंचकर मोबाइल स्वामी का खोया हुआ मोबाइल वापस करके आए।