सितारवादक हर्षित ने बढ़ाया सरोवर नगरी का मान, प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी व भीमताल लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हर्षित कुमार ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस मैं सितार वादन प्रतियोगिता में बाल वर्ग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि में शहर में खुशी की लहर है और लोग हर्षित को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं बता दें हर्षित का चयन संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ के लिए चयन हुआ है। हर्षित ने राग यमन की सितार वादन में प्रस्तुति देकर सभी को मन मनंमुग्ध कर दिया और उत्तराखंड से मात्र हर्षित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और जून में हर्षित अपने सितार वादन की प्रस्तुति उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ में संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पेड़ से लटक रही टैक्सी ड्राइवर की लाश ने फैलाई सनसनी (नैनीताल)

इससे पूर्व भी हर्षित ने राष्ट्रीय राज्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ले चुके हैं और अल्मोड़ा से संगीता बाल प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है इससे पूर्व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के प्रधानाचार्य एसएस नेगी ने 25 हजार की धनराशि देकर हर्षित को सम्मानित किया था। इससे पहले बता देंगे हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा सुरेश कुमार सितार वादक व अपने पिता अमित कुमार (संगीत अध्यापक) ले रहे हैं। इससे पूर्व भी हर्षित यमुनानगर हरियाणा जालंधर लखनऊ में सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में निर्णायक मंडल में सर्वेश्वर शर्व आशीष सिंह, रंजना, रेनू श्रीवास्तव संगीत सर्वेक्षण अधिकारी, थे। और संस्था के सचिव मंच संचालक डॉ राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल थे। हर्षितकी इस उपलब्धि में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी समस्त शिक्षक वर्ग व संगीत प्रेमी मुस्ताक हसन सितार वादक गिरीश चंद्र गोपाल जोशी, अमन महाजन सहित संगीत प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है और हर्षित की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Ad