पत्रकार दीपक भंडारी के पुत्र अभय का दून स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन

हल्द्वानी। काठगोदाम गौला बैराज निवासी शाह टाइम्स के पत्रकार दीपक भंडारी के पुत्र अभय भंडारी का देहरादून के माहाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है। अंडर-16 ग्रुप में युवा फुटबाल खिलाड़ी अभय भंडारी में बचपन से फुटबाल का जुनून सवार था। अपनी फुटबाल की पाठशाला अभय ने काठगोदाम नगर निगम के मैदान में ही सीखी। अपनी मेहनत से उन्होने यह मुकाम हासिल किया। अभय के चयन से उसके पिता दीपक भंडारी और माता पुष्पा भंडारी समेत पूरा परिवार गदगद है। माता-पिता का सपना है कि उनका बेटा मेहनत कर उत्तराखंड और देश के लिए खेले। अभय फिलहाल गुरु तेगबहादुर स्कूल में पढ़ रहे हैं। अभय के चयन होने पर काठगोदाम और हल्द्वानी के कई खेल प्रेमी उन्हें बधई देने उनके निवास स्थान पर पहुँचे। गुरुतेग स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी ने भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही शहर के पत्रकारों ने भी अभय की सफलता पर हर्ष जाहिर किया है और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
