हल्द्वानी में व्यापारी के बेटे के अपहरण की आशंका, छात्र के मां-बाप की भावुक अपील

हल्द्वानी के जीतपुर नेगी से डीपीएस के नौवीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा का दूसरे दिन भी कोई सुराग न मिलने के बाद पुलिस ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यथार्थ के परिजनों ने उसे बंधक बनाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, महादेव एंक्लेव कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ बृहस्पतिवार को परीक्षा देने के लिए स्कूटी से स्कूल गया था। शाम तक वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 11 बजे यथार्थ की स्कूटी और किताबें जली हुई अवस्था में जंगल में मिलीं, लेकिन उसका बैग नहीं मिला। इस पर परिजनों और पुलिस को हैरान कर दिया।
दूसरे दिन भी यथार्थ का कोई पता नहीं चलने पर कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। शुक्रवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद भी ली, और स्कूटी के आसपास के इलाके की जांच की। खोजी कुत्ते ने अर्जुनपुर की ओर ढाई किलोमीटर तक और फिर दाहिनी ओर जंगल में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और यथार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यथार्थ के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण ट्रेसिंग में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यथार्थ का जल्द पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यथार्थ के माता-पिता ने बेटे के गुमशुदा होने के बाद बेहद भावुक अपील की है। पिता योगेश और मां सीमा ने कहा, ष्बेटा, जहां भी हो, जल्दी घर लौट आओ। अगर हमसे कोई गलती हुई हो, तो हम उसे स्वीकार करेंगे। हमें तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो रहा है।ष् यथार्थ की बहन आस्था भी अपने भाई की याद में बेहाल है। परिजनों और रिश्तेदारों ने यथार्थ के जल्द लौटने की उम्मीद जताई है।


