“सूर्य” ने दो घंटे में ही तोड़ा डाला मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड : क्रिकेट आज

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा मो. रिजवान का रिकार्ड

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका से ठीक पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच खेला गया था। इस मैच में मो. रिजवान ने 49 रन की पारी खेली थी और सूर्यकुमार यादव का रिकार्ड तोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनके रिकार्ड को 2 घंटे भी नहीं रहने दिया और उन्हें पीछे छोड़ दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली और इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 30 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने इस साल 26 मैचों की 26 पारियों में 935 रन बनाए हैं जबकि मो. रिजवान ने 21 मैचों की 21 पारियों में 888 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सिकंदर रजा हैं जिन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों 661 रन बनाए हैं।

Ad