मार्निंग वॉक के लिए निकला किशोर दो दिन से लापता, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
हल्द्वानी। दो दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं लगने से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकाला 14 साल का किशोर लापता है। किशोर की गुमशुदगी मुखानी थाने में दी गई लेकिन पुलिस ने उसे खोजने की जहमत नहीं उठाई। बता दें कि प्रेमपुर लोशज्ञानी निवासी संजय कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार अपनी मां के साथ 24 अप्रैल की सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकला था। लेकिन तब से वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों व आसपास के लोगों ने उसकी ढूंढ खोज भी की लेकिन किशोर का कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजन मुखानी थाने में उसकी गुमशुदगी लिखाने के लिए गए तो उन्हें अगले दिन आने के लिए कह दिया गया। परिजनों का आरोप है कि जब वह दूसरे दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाए चैकिंग अभियान चलाकर चालान काटने शुरू कर दिए। पुलिस द्वारा टाल मटोल पूर्ण रवैए से गुस्साए क्षेत्र के दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंन छड़ायल चौराहे पर जाम लगाकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। उनका कहना था कि शहर में अपराधें का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के बजाए चालान काटने में व्यस्त है। लोगों का कहना था कि पुलिस को किशोर के गायब होने की सूचना 24 अप्रैल को ही दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेकर परिजनों को दूसरे दिन आने के लिए कह दिया। दूसरे दिन भी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और पुलिस सूचना दर्ज करने के बजाए वाहनों की चैकिंग कर चालान काटने में मशगूल हो गई। छड़ायल चौराहे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने किसी तरह से गुस्साए लोगों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि किशोर की तलाश के लिए टीमों का गठन किया जाएगा और उसे जल्द ही खोज लिया जाएगा। वहीं किशोर के घर से दो सौ मीटर की दूरी से रहस्यमय तरीके से लापता होने से हर केाई हतप्रभ है। इधर लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। वहीं पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल पर जांच कर रही है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि किशोर की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।