अपडेट-नैनीताल के ट्रैफिक प्लान में आज किया गया है भारी फ़ेरबदल
नैनीताल। गुरु सिंह सभा द्वारा चार जून को गुरु अर्जुन देव सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा नगर में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा मल्लीताल से अपर माल रोड होकर तल्लीताल व पुनः वापस अपर माल रोड होते हुए घोडा स्टैण्ड से मस्जिद तिराह होते हुए वापस गुरुद्वारे तक निकाला जाना प्रस्तावित है। गुरु सिंह सभा को उक्त नगर कीर्तन हेतु प्रशासन द्वारा समय 12 बजे से समय 17 बजे तक समय दिया गया है। जिस दौरान अपर माल रोड में वाहनों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा तथा मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले समस्त वाहनो को राजभवन रोड होते हुए तल्लीताल डाँठ चौराहा पर निकाला जायेगा।
यह रहेगा यातायात प्लान
1- मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले वाहनो को घोडा स्टैण्ड मल्लीताल से गाडी पडाव, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराह, राजभवन रोड से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाँठ चौराहा।
2- कालाढूंगी की से ओर तल्लीताल आने वाले ट्रैफिक को कालाढूंगी रूसी बाईपास से, हल्द्वानी रुसी बाईपास होते हुए हनुमानगढी से तल्लीताल डाँठ लाया जायगा।
3- बारापत्थर की ओर से तल्लीताल को जाने वाला ट्रैफिक बारापत्थर से होली एंजल स्कूल, अयारजंगल कैम्प, शेरवुड कालेज से आल सेन्ट कालेज राजभवन तिराह से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा लाया जाएगा।
वही शहर के यातायात डायवर्जन के दौरान आयुक्त कार्यालय कुमाऊं परिक्षेत्र, जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल कोर्ट, झील विकास प्राधिकरण व पुलिस कार्यालय कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनो को अस्थाई पार्किंग रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में पार्क किया जाएगा।