हल्द्वानी में दुःखद हादसा-लोहे के पाइप के नीचे दबकर किशोर की मौत

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। गांव में खेलने के दौरान किशोर के ऊपर लोहे की पाइप गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि जीतपुर नेगी गांव में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। कंपनी ने पाइप लाइन सड़क के किनारे रखे हुए हैं। इन्हीं पाइप पर चढ़ कर गांव के बच्चे खेल रहे थे। बताया जा रहा है तभी लोहे के पाइपों की ढांग गिर गई। वहां पर खेल रहा उमेश मलिक का पुत्र मनोज पाइप की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में एसटीएच लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने शव को मोर्चरी
भिजवा दिया है।

Ad