हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में शान से फहराया तिरंगा, प्राचार्य ने आज़ादी को लेकर कही ये बात…
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होने मेडिकल कॉलेज तथा डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की समस्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. जोशी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को निरन्तर प्रगति के पथ पर ले जाते हुए देश का एक उच्चकोटी का मेडिकल कॉलेज बनाना है जहां से प्रतिवर्ष ऐसे डाक्टर एमबीबीएस व एमडी/एमएस की शिक्षा ग्रहण करे जो देश-विदेश में राज्य का नाम ऊॅचा करें।
डा. जोशी ने स्वतन्त्रता दिवस पर संकाय सदस्यों, अधिकारी वर्ग, सभी कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस के पावन कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात् कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज व नर्सिग कॉलेज के संकाय सदस्य, डॉक्टर वर्ग, नर्सिग स्टाफ, अधिकारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग तथा मेडिकल कॉलेज व नर्सिग कालेज के समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित थे।