हल्द्वानी में तिरंगा रोड शो ने बढ़ाई आज़ादी के अमृत महोत्सव की शान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यस इवेंट द्वारा आयोजि एवन इंडस्ट्री प्रजेंट तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहरभर के हज़ारों लोगों ने शिरकत की और तिरंगा रोड शो को यादगार बनाया। कार्यक्रम के आयोजक यस इवेंट के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि तिरंगा रोड शो में शहर के कई संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगा रोड शो प्रातः 11 श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नैनीताल रोड होते हुए शहीद पार्क में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

जिसमें हर घर तिरंगा अभियान को चार चांद लगाया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, हल्द्वानी के विधायक सुमित सुमित, वरिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश पांडे, हरि मोहन अरोड़ा, बाजपुर शुगर मिल के जनरल मैनेजर हरवीर सिंह एवं अपर मुख्य अधिकारी बिसी सिंबल एवं अन्य अतिथियों ने रोड शो में शिरकत की। नवयुवक संघ, शिवसेना, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं मनोज नेगी, रिंपी बिष्ट, रूपेन्द्र नागर, नीरज वार्ष्णेय, दीप्ति तिवारी, चंपा त्रिपाठी, उमेश सैनी, रॉयल कंप्यूटर के निदेशक नदीम खान, रुद्रा सिविल सिक्योरिटी के निदेशक शक्ति सिंह, एडवोकेट रमेश नैनवाल, शांति जीना, कुसुम अधिकारी, सतीश खुलवे एवं शहर के कई सम्मानित सदस्यों ने रोड शो की शान बढ़ाई।

Ad