पहलगाम हमले की मुखालिफत-हल्द्वानी के उलेमाओं ने उठाई आतंकियों पर कठोर एक्शन की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी महानगर के उलेमाओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देशभर में बढ़ते धार्मिक उन्माद फैलाने वाली घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उलेमाओं ने कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें निर्दाेष यात्रियों को निशाना बनाया गया। उलेमाओं ने इस हमले को अत्यंत निंदनीय और असंविधानिक करार देते हुए इसे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और विविधता को नकारने वाला कदम बताया। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक आधार पर हमले और भीड़ हिंसा की घटनाएँ हो चुकी हैं, जहां धर्म और नाम पूछकर लोगों को निशाना बनाया गया। ये घटनाएँ हमारे संविधान और भाईचारे के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के देवांग नेगी का उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन, राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में करेंगे प्रतिभाग

उलेमाओं ने निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाईं

धार्मिक आधार पर हमलों, आतंकवाद और भीड़ हिंसा पर सख्त कानूनी कदमरू तत्काल प्रभाव से कानून लागू किए जाएं।
विशेष जाँच आयोग का गठनरू इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष आयोग गठित किया जाए, और रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
पीड़ितों को न्याय और मुआवज़ारू पीड़ितों को उचित मुआवज़ा और न्याय मिले, और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष अभियान चलाएरू ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

ज्ञापन सौंपने वालों में शहर इमाम मुफ्ती मौलाना आज़म कादरी, मुफ्ती मौलाना अकरम इशहाकी, मौलाना शाहिद रज़ा, मुफ्ती मौलाना उवैस रज़ा मंजरी, मुफ्ती हस्सान, मौलाना अयाज़, मौलाना दानिश, मौलाना वारिस, मौलाना शेर मोहम्मद, मो. नबी, हशमत अली सहित अन्य उलेमा शामिल थे।

Ad Ad
Ad