ऐसा बोल दिया था विराट ने, जिसपर गंभीर ने जवाब दिया ‘तो अब तू मुझे सिखाएगा’

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के मैच में जमकर विवाद हुए। कभी आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई, तो कभी विराट लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गए। इन विवादों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। कोई विराट का पक्ष ले रहा है, तो कोई नवीन-गंभीर की साइड ले रहा है। हालांकि इस विवाद में कोहली और गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई थी, यह जानने की दिलचस्पी सबमें है।

चश्मदीद ने बताया आपने टीवी पर देखा होगा कि जब विराट बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद वापस लौट रहे थे तो लखनऊ के मेयर्स उनसे कुछ कहते हैं। मेयर्स ने तब विराट से पूछा था कि वह उनकी टीम को लगातार गाली क्यों दे रहे हैं? विराट ने जवाब दिया उन्होंने इसकी शुरुआत क्यों की और क्यों वह (मेयर्स) उन्हें लगातार घूर रहे थे? इससे पहले अमित मिश्रा अंपायर से विराट के नवीन उल हक को गालियां देने की शिकायत कर चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत चैंपियन, देश में जश्न, लोग बोले thank you team india

चश्मदीद ने बताया गंभीर को लगा मामला बिगड़ सकता है तो उन्होंने मेयर्स को घसीट लिया। गौतम ने कहा कि उससे मत उलझो। इसके बाद विराट ने जब कुछ कहा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद गौतम ने विराट से कहा क्या बोल रहा है बोल। इस पर विराट ने कहा मैंने आपको कुछ नहीं बोला आप क्यों बीच में घुस रहे हो। गौतम ने कहा कि तुमने अगर मेरे खिलाड़ी को गाली दी है, तो इसके मतलब मेरे परिवार को गाली दी है। विराट ने कहा तो आप अपने परिवार को संभालकर रखिए। इससे पहले दोनों एक दूसरे से अलग किए जाते, गौतम ने कहा कि तो अब तू (विराट) मुझे सिखाएगा।

Ad