अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेसियों का वोल्टेज हाई, सरकार का पुतला जलाया, बोले-डबल इंजन किसी काम का नहीं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूरे प्रदेश में 10-12 घंटे की बिजली कटौती से बौखलाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर रोष जाहिर किया। उनका कहना था कि डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार प्रदेश की जनता को भरपूर बिजली तक नहीं दे पा रही है। रोजाना 10 से 12 घंटे की कटौती की जा रही है। रविवार को तमाम पार्टी कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में बुद्धपार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने रोजाना की अघोषित बिजली कटौती के खिलापफ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि बिजली कटौती से आम जनता को ही नहीं व्यापारियों, लघु उद्योगों के साथ ही काश्तकारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोजाना की बिजली कटौती से जाहिर हो गया है कि डंबल इंजन किसी काम का नहीं है। पुतला दहन करने वालों में हुकुम सिंह कुंवर, हेमंत सिंह बगड़वाल, प्रकाश पांडे, राजू सुयाल, भागीरथी बिष्ट, जया कर्नाटक, नीमा भट्ट, गोविंद सिंह बगड़वाल, संदीप भैसोड़ा, संजय बिष्ट, सतनाम सिंह, मयंक भट्ट, गिरीश पांडे, हेम पांडे, कमल कुमार, कौशलेंद्र भट्ट, संजय उप्रेती, अभिनव छिमवाल, प्रेम बिष्ट, लता पांडे, शबनम, रूबी, शाहिस्ता, मधु पांडे, दीपा बिष्ट, निर्मला पंत, नितिन भट्ट आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत