कैथोलिक मिशनरियां नहीं होतीं तो…… तमिलनाडु में स्पीकर के बयान पर बवाल…..हिन्दुत्व के मुद्दे पर उग्र हुई भाजपा

ख़बर शेयर करें -

तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर के एक बयान ने राज्य में राजनीतिक तापमान चढ़ा दिया है। दरअसल विस अध्यक्ष एम अप्पावु ने दावा किया कि यदि कैथोलिक मिशनरियां नहीं होतीं तो तमिलनाडु एक और बिहार बन जाता। उन्होंने राज्य के विकास का श्रेय कैथोलिक मिशनरीज को दिया। स्पीकर अप्पावू ने यह भी दावा किया कि कैथोलिक मिशनरियों ने ही उनके जीवन को बनाया है। मौजूदा सरकार उन कैथोलिक लोगों की है जो उपवास और भगवान से प्रार्थना करते हैं। भाजपा ने अप्पावु के बयान की कड़ी आलोचना की है। भाजपा ने टिप्पणी को सांप्रदायिक बयान बताते हुए माफी मांगने को कहा। भाजपा नेता ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि द्रमुक की मानसिकता हिंदू विरोधी है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी