हल्द्वानी-आवारागर्दी करने में शर्म नहीं आती, पुलिस ने पकड़ा तो मुंह छुपाने लगे मनचले

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में शहर में ऑपरेशन रोमियो चलाया गया। जिसमें 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई, जो सार्वजनिक स्थलों पर नशा कर रहे थे और रात के समय बिना कारण सड़कों पर घूम रहे थे। बता दें कि विगत दिनों एसएसपी पीएन मीणा ने फेसबुक लाइव के दौरान महिला सुरक्षा पर चर्चा की थी। इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने शिकायत की थी कि शाम और रात के समय युवक शराब पीकर सड़कों पर घूमते हैं, जिससे उन्हें असुरक्षित महसूस होता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले को दिया कई महत्वपूर्ण योजनाओं का तोहफा

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम गठित की और चैकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। बीते बुधवार की रात्रि पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से रात 8 बजे से 11 बजे तक चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व कोतवाल राजेश यादव द्वारा किया गया। अभियान में जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी भी शामिल थे।

पुलिस ने कार्यशाला रोड, कुसुमखेड़ा चौराहा, ब्लॉक चौराहे के सामने, वर्कशॉप लाइन, डिग्री कॉलेज के पीछे और चंबलपुल के पास जैसे प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी युवक सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर और दोपहिया वाहनों पर हुड़दंग कर रहे थे। जिसके बाद पकड़े गए सभी लोगों का खालसा इंटर कॉलेज में चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया जिसके बाद उन सभी का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। साथ ही उन्हें निकट भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी। सभी युवकों की काउंसिलिंग कराई गई जिसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Ad