उत्तराखंड के इस शहर में भूकंप आया, मची अफरातफरी, लोग घरों से बाहर दौड़े
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 4 बजे आया भूकंप का झटका इतनी तीव्रता से था कि लोग ठंड के बावजूद अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। लगभग 15 सेकंड के बाद जब भूकंप शांत हुआ, तब लोगों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल मापी गई। हालांकि, जिले में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चंपावत और आसपास के अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।