कैंचीधाम-बाबा के द्वार दिनभर चला अटूट श्रद्धा का दौर, तिल रखने को जगह नहीं थी
नैनीताल/भवाली। देवभूमि उत्तराखंड की तपोस्थली के रुप में अपनी अलग पहचान बना चुका कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देश व विदेश में रह रहे नीम करौरी महाराज के भक्तों ने स्थापना दिवस पर माल पुए का प्रसाद ग्रहण किया। तड़के करीब तीन बजे से लेकर देर रात तक कैंची धाम में बाबा के जयकारों की गूंज रही। करीब लाखों लोगों ने गुरुवार को कैंची धाम के दर्शन कर पुण्य कमाया।
बता दें कैंची धाम के दर्शन के लिए तीन बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरु हो गयी थी। ब्रह्म मुहूर्त में कैंची धाम के विशेष पूजा-अर्चना और भोग लगाने के बाद भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया था। शांत मन से भक्ति पूर्ण भाव से बाबा के दर्शनों का याद कर रहे थे और दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य समझ रहे थे। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। सभी भक्तजन भक्तिभाव से अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक डा. निलेश आनंद भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहानी, कोतवाल भवाली उमेश मलिक समेत पुलिस निरीक्षक डीआर वर्मा, कैची चौकी प्रभारी कृष्ण गिरी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।