गतिरोध खत्म होने के आसार, लगेगा शनिबाजार, जानिए किसने डाले हथियार और क्या रहेगी व्यवस्था
शनिबाजार को लेकर गतिरोध खत्म होने के आसार हैं। नगर निगम की ओर से तहबाजारी ठेके पर दिए जाने के विरोध में फड़ कारोबारियों का धरना समाप्त हो ही चुका है तो अब ऐसे में ठेकेदारों तथा फड़ कारोबारियों ने वार्ता का माहौल बनाया। आज शनिबाजार मैदान में सुबह से ही फड़ वालों का मजमा लगना शुरू हो गया। फड़ कारोबारियों तथा ठेकेदार रविन्द्र कुंवर के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही। इस दौरान बाजार लगेगा कि नहीं इसे लेकर असंमजस की स्थिति बनी रही। शनिबाजार कमेटी के अध्यक्ष आसिफ सलमानी समेत तमाम पदाधिकारियों ने ठेकेदार पक्ष के लोगों से वार्ता की जिसमें फड़ वालों का कहना है कि ठेकेदार रविन्द्र कुंवर की ओर से 8$7 साइज के फड़ के लिए 150 रुपये तहबाजारी वसूलने की बात कही गयी है।
ठेकेदार रविन्द्र कुंवर के अनुसार 150 रुपये की तहबाजारी हर प्रकार के फड़ पर लागू होगी। इसमें कपड़े के फड़ से लेकर तमाम तरह की वस्तुओं के फड़ शामिल हैं। शनिबाजार कमेटी के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने बताया कि फड़ कारोबारी गरीब के तबके के लोग हैं। नगर निगम के कर निरीक्षक संजय पाठक की मध्यस्तता में भी एक बैठक रखी गयी है जिसमें तहबाजारी वसूली को लेकर जो भी और दिक्कतें हैं, कशमकश है उन्हें दूर कर लिया जाएगा। बहरहाल सुबह 11 बजे तक शनिबाजार सुचारू रूप से नहीं लग पाया था। हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि अगले हफ्ते से बाजार पूरी व्यवस्था के तहत लगेगा। विदित हो कि पिछले कई सप्ताह से शनिबाजार नहीं लग पाया है।