नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी पर इन दोस्तों ने मनाया कामयाबी का जश्न

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी में स्थित चाइना पीक पर जहां लोग पैदल भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते हैं, वहां नौजवान युवा बाइक से पहुंच गया। दरअसल नैनीताल निवासी शाने अंसारी, जुबैर, फरहान व नीरू व आसिफ पांच दोस्त जो सभी एक ब्लॉगर और यूटुबर हैं वह 1 बुलेट,1 बाइक और स्कूटी से नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी चाइना पीक पहुुचे। जहां पहुंचने में उन्हें करीब 4 घंटे का समय लगा। हालंकि उन्हें यहां पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। आसिफ ने बताया कि उनका आसिफ नैनीताल ब्लॉग नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जिसके 1 हजार सब्सक्राइबर पूरे होने के जश्न में वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल से किलबरी होते हुए पंगूट पहुंचे जहां से वह शाम को करीब 6 बजे चाइना पीक पर पहुंचे। उन्होने बताया कि उनका सपना है कि वह और भी कई ऊंचाई चोटियों पर बाइक लेकर पहुचे और एक रिकॉर्ड कायम कर देश का नाम रोशन करें।

Ad