उत्तराखण्ड में सेना और पुलिस की वर्दी बेचने पर रोक की तैयारी, इन नेताओं को किया गया नज़रबंद

पहलगाम में आतंकियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनकर किए गए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इसे देखते हुए देहरादून में सेना और अर्द्धसैनिक बलों की वर्दी व अन्य सामान की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करें, जो सेना या सुरक्षा बलों की वर्दी बेचते हैं।
दुकानदारों को बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी वर्दी या संबंधित सामान न बेचने की सख्त हिदायत दी दी जाएगी साथ ही ऐसे दुकानों की सूची तैयार की जा रही है।
वहीं, पहलगाम की घटना के बाद देहरादून में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। इसी बीच हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के कश्मीरी छात्रों पर दिए गए विवादित बयान के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। बयान का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सुबह से ही हिंदू रक्षा दल के नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी तरह की शांति भंग करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
