इन संगठनों ने किया “भारत बंद” का एलान जानिए क्या है मुद्दा
आज़ाद क़लम:- उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने बताया कि 25 मई को भारत बंद का आह्वान किया गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल और निजी क्षेत्रों में एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू न करने से संबंधित समस्याओं को भी उठाया है।
यूपी, बिहार पर बंद का असर
भारत बंद का असर दिल्ली पर कम पड़ने के आसार हैं जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर दिख सकता है, क्योंकि वहां की राजनीति में जातिगत जनगणना का मुद्दा कुछ अधिक ही छाया हुआ है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी समय से इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। वहीं ईवीएम का मुद्दा यूपी में अधिक उठ रहा था इसलिए बंद का असर थोड़ा यूपी में भी दिख सकता है।
इन मुद्दों पर बुलाया गया भारत बंद
इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर
भारत बंद का असर कुछ राज्यों में सार्वजनिक परिवहन और बाजार पर दिख सकता है। उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु में दुकानों के बंद रहने की संभावना है। हालांकि बंद का असर पूरे भारत में नहीं पड़ेगा। सोशल मीडिया पर भी लोगों को भारत बंद का समर्थन करने की अपील की जा रही है।