इन दो बड़े मंत्रियों ने कराई भारत सरकार की इंटरनेशनल किरकिरी, सोशल मीडिया पर धिक्कार रहे लोग, जानिए क्या है वजह
आज़ाद क़लम विशेष, हल्द्वानी। नैनीताल उधम सिंह नगर से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती कराने में कोई कसर नहीं बाकी छोड़ी है। वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी केंद्र सरकार औऱ प्रधानमंत्री पर छीटाकशी करा दी है। सरकार में मंत्री इन दोनों बड़बोले नेताओं को नरेंद्र मोदी की शान में शेखी बघारना भारी पड़ गया जिससे सोशल मीडिया पर सरकार की थू थू हो रही है।
यूक्रेन रूस की सनक से जूझ रहा। वहां से भरतीय बच्चों की वापसी के दौरान के दो वीडियो दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक मे अजय भट्ट बच्चों से कह रहे हैं कि आपकी जान मोदी जी की कृपा से बची है। नारे भी लगते हैं। भारत माता की जय तक तो ठीक बच्चे साथ में नारे लगाते हैं लेकिन जब बेशर्मी के साथ अजय भट्ट नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाते हैं तो बच्चे चुप्पी साध लेते हैं।
एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें महाराज मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन में फंसे बच्चों को भाषण दे रहे होते हैं तो यूक्रेन के मेयर उन्हें टोकते हैं कि ये सब बाद में करना पहले यहां से बच्चों को निकालो, लेकिन महाराज नहीं मानते और भाषण जारी रखते हैं जिसके बाद वहां के मेयर महाराज पर चौड़े हो जाते हैं और आइना दिखाते हुए कहते हैं आपने इन बच्चों के लिए कुछ नहीं किया हमने इन्हें खाना दिया पानी दिया। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बोलती बंद हो जाती है।
सोशल मीडिया पर लोग इन वीडियो को जमकर साझा कर रहे हैं जिससे सरकार औऱ प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि क्या ज़रूरत है हर जगह शेखी बघारने की। करा ली न इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती।