ये हैं रमन और मनोज….हल्द्वानी में सराफा कारोबारी पर फायर झोंकने वाले इन बदमाशों पर पुलिस ने रखा इतना ईनाम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपद पुलिस ने बीते दिनों कुमाऊ ज्वैलर्स के मालिक राजीव वर्मा पर फायर झोंकने वाले दो फरार मुख्य आरोपियों पर 20-20 हजार रूपये इनाम घोषित कर दिया। बीते गुरूवार को यूएसनगर की टीम ने इस मामले में दो मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन यूएसनगर की पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए। सूत्रों की माने तो दो फरार आरोपी मनोज व रमन अब भी उत्तराखंड की सीमा को पार करने के फिराक में है। क्या पुलिस दोनो पफरार इनामों बदमाशों को गिरफ्तार कर पायेगी। यह देखा बाकी है। बता दें कि बीते दिनों हीरानगर निवासी राजीव वर्मा कुमाऊ ज्वैलर्स के मालिक पर अज्ञात बाइक सवार ने उस समय फयार झोंकी जब वह अपनी गाड़ी घर के पास पार्क कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका

गनीमत रही कि गोली कार में जा टकराई, और राजीव बाल बाल बच गए। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया था। लेकिन गुरूवार की रात्रि यूएसनगर की पुलिस टीम ने बरा के पास गन्ने के खेत में हमलावर चारों आरोपियों को घेर लिया था। लेकिन अंधरे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी व रमन फरार हो गए। जबकि ऊधमसिंहनगर पुलिस की फायरिंग में गुरदीप सिंह को गोली लगी, जबकि देवेंद्र सिंह उर्फ गिंदा को सितारगंज से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि रजीव व मनोज अधिकारी की पुरानी रंजिश थी जिसके चलते इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

दोनो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया जा रहा कि गोलीकांड से दो दिन पहले राजीव ने मनोज पर केस वापस लेने और गवाही न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद दो नंबर की रात कार सवार राजीव पर उन्हीं के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दी थी। फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और उसका साथी रमन पुलिस के चुंगल से फरार है। सूत्रों के अनुसार यह दोनो आरोपी बीती शुक्रवार की रात्रि नैनीताल पुलिस के चुंगल से फिर फिसल गए। जिसके बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने फरार मुख्य आरोपी मनोज व उसके साथी रमन पर 20-20 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया।

Ad