बुढ़ापे के खर्चे को लेकर चिंतित रहते हैं कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए जुड़ें इस सरकारी योजना से

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए यह योजना काफी अच्छी मानी जाती है। वैसे भी केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) बेहद कम समय में ही बहुत लोकप्रिय हो गई है। अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2105 में की गई थी।

इस योजना में अगर आप हर महीने कुछ पैसे जमा करते हैं तो 60 साल के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलेगी। इसका मतलब ये कि अगर 60 के बाद भी आप ठाठ से रहना है, तो इस सरकारी स्कीम का फायदा लें सकते हैं। अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक पेंशन योजना है। जिसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

लेकिन मौजूदा समय में इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के अन्य लोग भी उठा सकते हैं। इसमें हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती है। यानी सालाना आपको 60,000 रुपये पेंशन मिलेगी। अगर पति-पत्नी दोनों पैसो जमा कर रहे हैं तो दोनों को पेंशन मिल सकती है।

यानी अगर आप 10,000 रुपये जमा करते हैं तो सालना 1,20,000 रुपये और मासिक 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी। अटल पेंशन योजना के सबस्क्राइबर्स दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वित्त वर्ष 2021-22 तक इससे 4 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। जिसमें से 99 लाख तो सिर्फ वित्त वर्ष 2021-22 में ही जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

बूढ़े माता-पिता के नाम कराओ FD, मिलेगा 0.50% ज्यादा ब्याज, जानें प्राइवेट बैंकों के 10 बेस्ट ऑफर योजना का सबसे बड़ा फायदा इसमें हर महीने पेंशन तो मिलती ही है। इसकी एक खूबी यह भी है कि अगर अचानक जमाकर्ता की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा। कम उम्र अधिक फायदा जितना जल्दी इस योजना से जुड़ जाएं। उतना अधिक फायदा होता है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा। रिटायर होने के बाद उसे हर महीने 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

Ad