Layer’r शॉट के इस विज्ञापन ने मचाया बवाल, ‘रेप कल्चर’ को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप, सूचना मंत्रालय हुआ सख्त
नई दिल्ली। बॉडी स्प्रे ब्रांड Layer’r शॉट के दो ऐड ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इन ऐड के जरिए लेयर शॉट पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगा है। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी सख्त हो गया है।
I&B मंत्रालय ने ट्विटर, YouTube से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले “अपमानजनक” लेयर शॉट विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है। इसी के साथ जांच के भी निर्देश दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने दो विज्ञापन में कुछ ऐसा कंटेंट डाला है, जो सीधे-सीधे रेप कल्चर को बढ़ाने का आरोप झेल रहा है। पहला ऐड बेडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता। एक लड़का और एक लड़की रूम के अंदर बैड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वहां तीन लड़के और अचानक आ जाते हैं, जिनको देखकर लड़की सहम जाती है। फिर कमरे में आए आए लड़कों में से एक बिस्तर पर बैठे लड़के से पूछता है, ‘शॉर्ट मारा लगता है?’ फिर इसके बाद वो लड़के यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि अब हमारी बारी है। वहीं दूसरे ऐड की बात करें तो एक मॉल के अंदर चार लड़कों का ग्रुप एक साथ नजर आता है, जहां पहले से एक लड़की मौजूद रहती है। इन चारों में से एक लड़का बोलता है कि हम चार और ये एक? यह सुनकर दूसरा लड़का कहता है तो शॉर्ट कौन लेगा? यह सुनकर लड़की गुस्से से पीछे मुड़ते हुए देखती है। इसके बाद लेयर शॉर्ट पर कैमरे का फोकस होता है।