हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में अब बच्चों के लिए संचालित होगी विशेष ओपीडी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पीएमआर विभाग द्वारा उक्त ओपीडी का संचालन किया जायेगा, जिसका शुभारंभ आज 2 अगस्त मंगलवार को डा. जीएस तितियाल चिकित्सा अधीक्षक डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए डा. नितिन जोशी प्रभारी पीएमआर विभाग ने बताया कि डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सेरेब्रल पालसी (बच्चों में ऑक्सीजन की कमी से शारीरिक विकलांगता) के उपचार व परामर्श के लिए पीएमआर विभाग द्वारा विशेष ओपीडी का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा।
डा. जोशी ने बताया कि इस विशेष ओपीडी में बच्चों में ऑक्सीजन की कमी के चलते शारीरिक विकलांगता का उपचार व परामर्श दिया जायेगा। डा. जोशी ने बताया कि भविष्य में उक्त ओपीडी का विस्तार करने की योजना हैं। डा. अरूण जोशी प्राचार्य ने कहा कि चिकित्सालय में सेरेब्रल पालसी विशेष ओपीडी के खुलने से क्षेत्रवासियों सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रो के जनमानस को न्यूनतम सरकारी दरों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार व उचित परामर्श दिया जायेगा। प्राचार्य डा. जोशी ने आमजन से उक्त ओपीडी का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर डा. जीएस तितियाल चिकित्सा अधीक्षक डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, डा. गणेश, डा. नवीन अग्रवाल, डा. नितिन जोशी, डा. नितिन मेहरोत्रा, डा. ईश्वर आदि मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक