हल्द्वानी के इस प्रसिद्ध मंदिर को दीपावली के बाद बीस फीट किया जाएगा शिफ्ट
हल्द्वानी। नगर के प्राचीन व प्रसिद्ध कालू सिद्ध मंदिर को दीपावली के बाद स्थानांतरित किया जाएगा। शनिवार को तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा और प्रशासन के बीच हुई बैठक में इसपर सहमति बनी। मंदिर को वर्तमान स्थान से करीब 20 फीट दूर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे चौराहे का विस्तार किया जा सकेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। मंदिर समिति ने वार्ता के बाद अपने बाजार वाली खाली जगह पर मंदिर को शिफ्ट करने के लिए सहमति जताई।
इस प्रक्रिया में मंदिर में स्थित एक पेड़ को गंगापुर में स्थानांतरित किया जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर के स्थानांतरण के बाद सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा, और इसके बाद फुटओवर ब्रिज के लिए 5 से 6 मीटर अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता होगी। यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, और इसकी शिफ्टिंग स्थानीय लोगों की सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से की जा रही है। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और योजना को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।