यही है सही समय नैनीताल की सैर का, जानिए कैसा है सरोवर नगरी का मौसम

ख़बर शेयर करें -

अफ़ज़ल फौजी- नैनीताल। पर्यटक नगरी में शनिवार को वीकेंड के चलते पर्यटकों नगरी नैनीताल में भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से शाम तक पर्यटन स्थल समेत बाजार सैलानियों से गुलजार रहे। होटलों में बुकिंग फूल रही।
नैनीताल में सुबह से ही हल्द्वानी, कालाढूंगी व भवाली रोड की ओर से पर्यटक वाहनों के प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। पर्यटक वाहनों के प्रवेश से लोअर माल रोड पर सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद होटलों में कमरे भी पैक मिले और तीसरे पहर तक पार्किंग भी फुल रही। सुबह से शाम तक पूरा शहर जाम में रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

झील में नौकायन का उठाया लुत्फ
झील में नौकायन के लिए टिकट लेने को बूथों के बाहर पर्यटकों की कतार लगी रही। चिडिय़ाघर के लिए शटल सेवा भी व्यस्त रही। चिडिय़ाघर में एक हजार से अधिक पर्यटकों ने वन्यजीवों का दीदार किया। केव गार्डन बारापत्थर, केव गार्डन, किलबरी, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल, स्नोव्यू, टांकी बैंड पर्यटकों से गुलजार रहे। केएमवीएन के रोप-वे में कोविड काल के बाद पहली बार आठ सौ पर्यटकों ने सैर की। सैलानियों ने भोटिया मार्केट, तिब्बती मार्केट, न्यू पालिका मार्केट, के अलावा मल्लीताल बड़ा बाजार तल्लीताल बाजार, सैर सपाटा के साथ खरीदारी भी की पंत पार्क में सैलानियों की बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई इसके अलावा सैलानियों ने माल रोड सहित कई पर्यटक स्थलों में सैर सपाटा किया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

नैनीताल में होटल रहे पैक
नैनीताल में होटल पैक रहे। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। वहीं कई पर्यटकों को होटल न मिलने से भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर, किलबरी, ज्योलीकोट का रुख करना पड़ा। होटल कारोबारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि लंबे समय बाद पर्यटन कारोबार में इस तरह तेजी दिख रही है।

Ad