पुरुष कल्याण मंत्रालय की मांग, हल्द्वानी की इस संस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने निर्दोष पुरुषों को झूठे मुकदमों से बचाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व सदस्य खुशी नागर के नेतृत्व में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया।

संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र साहू व मार्गदर्शक मीना जोशी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों का दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है। छेड़छाड़, दहेज, मारपीट और यौन शोषण जैसे गंभीर मामलों में निर्दोष पुरुषों को बिना साक्ष्य ही अपराधी मान लिया जाता है, जिससे कई पुरुष मानसिक तनाव, आर्थिक बर्बादी और सामाजिक अपमान के चलते आत्महत्या तक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कानूनों की आड़ में पुरुषों से समझौते के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठने का “व्यापार” चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का माहौल शांत, पुलिस उपद्रवियों पर कसेगी शिकंजा, चिन्हीकरण शुरू

संस्था ने मांग की कि केंद्र सरकार पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय का गठन तत्काल करे, ताकि झूठे मामलों में फँसे निर्दोष पुरुषों को न्याय, क्षतिपूर्ति और सुरक्षा मिल सके। साथ ही दुरुपयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो, जिससे समाज में पुरुष-महिला के बीच बढ़ रही खाई कम हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-प्रेशर हॉर्न लगाने वाले अब हो जाएं सावधान, नैनीताल पुलिस ने 47 वाहनों के किए चालान

ज्ञापन देने के दौरान योगेन्द्र कुमार साहू, बलराम हालदार, मीना जोशी, सुनीता तिवारी, शांति रावत, मनीष साहू, नमन तिवारी, धर्मेंद्र साहू, एकता पांडेय समेत बड़ी संख्या में संस्था पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad