बरेली के इस शख्स ने दुबई में मोल ली मुसीबत…..हिन्दुवादी संगठन पड़े पीछे…खुफिया एजेंसी करेगी पूछताछ
उत्तर प्रदेश के बरेली के एक शराब कारोबारी को दुबई में की गयी उसकी हरकत की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया है। एशिया कप टी-20 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच के दौरान बरेली के शराब कारोबारी संयम जायसवाल का पाकिस्तान का समर्थन करते हुए फोटो वायरल होने के बाद हलचल मच गई है। शराब कारोबारी संयम द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने से हिंदू संगठनों ने एडीजी जोन, आईजी रेंज, बरेली पुलिस समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है।
गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर संयम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में संयम जायसवाल ने एक हाथ से पाकिस्तानी झंडा लहराता दिख रहा है तो दूसरे हाथ में तिरंगा भी थामे हुआ है। बताया जाता है कि संयम जायसवाल का पीलीभीत में बड़ा शराब कारोबार है। संयम के भारत लौटने पर पुलिस और खुफिया विभाग उससे पूछताछ कर सकता है। सोशल मीडिया पर संयम जायसवाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई है। हिंदू संगठन संयम की करतूत को देशद्रोह बता रहे हैं।