Apple की टॉप मैनेजमेंट में भारतीय मूल के मुरादाबाद निवासी सबीह खान की एंट्री, दी गई ये जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वह इस महीने के अंत तक औपचारिक रूप से यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे। सबीह खान, वर्तमान COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2015 से इस पद पर बने हुए थे।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अमेरिका तक का सफर
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। उन्होंने पढ़ाई के लिए पहले सिंगापुर का रुख किया और फिर अमेरिका में बस गए।
उन्होंने Tufts University से इकॉनमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की, इसके बाद Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

Apple में 30 साल का सफर
सबीह ने अपने करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक से की थी, लेकिन 1995 में उन्होंने Apple की प्रोक्योरमेंट टीम को जॉइन किया। तब से वह कंपनी में विभिन्न प्रमुख जिम्मेदारियां संभालते आ रहे हैं। उन्होंने ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग, और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से Apple के प्रोडक्ट्स दुनिया भर में सुचारु रूप से उपलब्ध हो सके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, बात आरक्षण और संविधान तक पहुंच गयी

टिम कुक ने सराहा योगदान
Apple के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान के योगदान की सराहना करते हुए कहा,

“सबीह ने ना सिर्फ हमारी ऑपरेशनल रणनीति को सशक्त बनाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाई है। उनकी योजनाओं के चलते Apple का कार्बन फुटप्रिंट 60% तक घटा है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर तो ये है......भारत सरकार ने पाकिस्तान के यूट्यूब चैनलों पर से बैन हटा दिया

उन्होंने आगे कहा कि सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं, जिन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सप्लाई चेन को तैयार किया, नई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी अपनाई और अमेरिका में यूनिट्स का विस्तार किया।

भारत की बढ़ती भूमिका
सबीह की पदोन्नति ऐसे समय में हुई है जब भारत, Apple के कारोबार का अहम केंद्र बनता जा रहा है — न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में, बल्कि खरीदारों के बड़े बाजार के रूप में भी।

आगे की जिम्मेदारियां
सबीह खान वर्तमान में Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस हैं।
वहीं, COO पद से रिटायर होने तक जेफ विलियम्स अभी भी Apple Watch और डिजाइन टीम की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे और CEO टिम कुक को रिपोर्ट करते रहेंगे।

Ad Ad
Ad