हल्द्वानी की इस मलिन बस्ती में फैली रहस्मयी बीमारी!, दो बच्चों की मौत से शहर में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन के पास बसी बेहद घनी मलिन ढोलक बस्ती में रहस्मयी बीमारी ने शहरवासियों के होश फाख्ता कर दिए हैं। लोग डरे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बस्ती में पिछले एक सप्ताह से 10 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बुखार व खांसी की शिकायत पर ही दो बच्चों की मौत हो गई है। बस्ती में जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बीमारी के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला सका। ढोलक बस्ती व आसपास क्षेत्रों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय व गैर सरकारी संगठन की ओर से संचालित शिक्षण केंद्रों में जाते हैं। जब वीरांगना संस्था के सदस्यों को बीमारी का पता चला तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम..एक सप्ताह में खुद हटाएं कब्जा, वरना होगी कार्रवाई

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में टीम ढोलक बस्ती, किदवई नगर क्षेत्र में पहुंची। उन्हें पता चला की चार मई को एक ही दिन में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है। इसमें छह वर्षीय लक्ष्मी व चार वर्षीय दीप है। दीप की सुबह घर पर ही मौत हो गई थी और स्वजन लक्ष्मी को पहले निजी अस्पताल ले गए और फिर डाक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकिन वह नहीं बच सकी। इसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। अज्ञात बीमारी को लेकर लोग संशय में हैं। इस समय 10 से अधिक बच्चे बीमार हैं। एससीएमओ डा. पंत ने बताया कि बच्चों को बुखार व खांसी है। कुछ बच्चों में दाने निकले हैं। क्षेत्र में 150 से 200 घरों की जांच की गई है। आशा व एएनएम को लगाया गया है। दवाइयां भी दी गई हैं।

Ad