हल्द्वानी-ब्यूटी पार्लर में इस महिला ने दिखाई हाथ की सफाई, पुलिस ने धर लिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई महिला के गले का हार एक शातिर महिला ने चोरी कर लिया था। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी के घर तक तो पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी के घर में रखे कूड़ेदान से हार बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी महिला को भी चोरगलिया रोड से पकड़ लिया। महिला न सिर्फ शातिर है, बल्कि उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी है। बताया जा रहा कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ पूर्व में सात मुकदमें दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार पंचवटी कालोनी निवासी विकास जोशी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के मैनेजर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने पकड़ा नकली नोट चलाने वाला गिरोह, 6 लोग दबोचे

पुलिस को सौंपी तहरीर में उन्होंने कहा था कि 14 अक्टूबर को उन्हें परिवार के साथ अन्न प्राशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनकी पत्नी तैयार होने के लिए पंचवटी कालोनी स्थित स्टार ब्यूटी पार्लर में गईं थी। वह तैयार हो रहीं थी कि तभी एक महिला सर्वे के बहाने ब्यूटी पार्लर में दाखिल हुई। उसकी नजर बैंक मैनेजर की पत्नी के सोने के हार पड़ी, जो बैग में रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुम्बई से सनसनीखेज ख़बर- NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो बदमाश मौके पर गिरफ्तार

उसने हार चोरी किया और चुपके से निकल गई। हार गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी की मदद से पुलिस आवास-विकास निवासी जसलीन कौर उर्फ प्रीति के घर पहुंच गई। छानबीन में पुलिस ने चोरी किया हार जसलीन के घर में रखे कूड़ेदान से बरामद कर लिया, लेकिन जसलीन भाग निकली। बुधवार को पुलिस ने टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने टीम के साथ जसलीन को चोरगलिया रोड स्थित नंधौर द्वितीय गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Ad