ये दुनिया भरी पड़ी है अजीब लोगों से, सर्जरी कराकर बिल्ली बनी ‘कैटवुमन’ की मौत

ख़बर शेयर करें -

‘कैटवुमन’ के नाम से मशहूर जोसेलीन वाइल्डेनस्टाइन का 31 दिसंबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अपनी प्लास्टिक सर्जरी के कारण प्रसिद्ध थीं, जिसमें उन्होंने बिल्ली जैसी शक्ल पाने के लिए अपने चेहरे का कई बार ऑपरेशन कराया था। जोसेलीन का जन्म 1940 में स्विट्जरलैंड के लॉजेन में हुआ था और उनका तलाक अमेरिकी अरबपति एलेक वाइल्डेनस्टाइन से हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  Saudi Arabia Visa Ban- 14 देशों के वीज़ा पर सऊदी अरब ने रोक लगाई, भारत भी इनमें शामिल

तलाक के समझौते के तहत उन्हें 2.5 बिलियन डॉलर (2,000 करोड़ रुपये) मिले थे, इसके अतिरिक्त 13 साल तक हर साल 100 मिलियन डॉलर (857 करोड़ रुपये) भी मिलते रहे। जोसेलीन ने अपने चेहरे पर सर्जरी पर 2 मिलियन पाउंड (21 करोड़ रुपये) खर्च किए थे। उन्होंने कहा था कि वह कभी भी अपना चेहरा नहीं बदलना चाहती थीं, लेकिन अपने होंठों को थोड़ा मोटा करने की इच्छा रखती थीं। मीडिया में उनके रूप-रंग को लेकर खूब चर्चा हुई थी।

Ad