इसलिए है इस साल होली को लेकर असमंजस, उत्तराखंड में क्यों मनाई जाएगी होली कल, ज्योतिषचार्य अशोक वाष्णेय से जानिए वजह
हल्द्वानी। होलिका दहन के पश्चात रंगोत्सव मनाये जाने को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में 18मार्च को ही रंगोत्सव मनाया गया है। जबकि उत्तराखंड में रंगोत्सव पर्व 19मार्च को मनाया जायेगा। इस विषय पर ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार होलिका दहन के पश्चात रंगोत्सव मनाये जाने को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है । वह प्रतिपदा तिथि को लेकर है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को होली खेलने का विधान है । अगर प्रतिपदा उदयव्यापिनी हो । यदि प्रतिपदा दोनों दिन उदयव्यापिनी हो तो पहले दिन ही रंगोत्सव खेलना उचित माना गया है ।इस वर्ष चैत्र मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 18मार्च, शुक्रवार को मध्यान्ह काल 12बजकर 48मिनट के पश्चात प्रारम्भ होकर अगले दिन, 19मार्च, शनिवार को पूर्वान्ह 11बजकर 38मिनट तक विद्यमान रहेगी। ऐसी स्थिति में 19मार्च को ही रंगोत्सव मनाया जाना श्रेयस्कर होगा । यह अंतर पंचांग रचनाकारों द्वारा अपने-अपने मतानुसार कालगणना के कारण कभी-कभी बन जाती है ।