पहाड़ के प्रदीप का जज़्बा पहाड़ से भी बुलंद, सोशल मीडिया पर छाया अल्मोड़ा का ये नौजवान, देखिये वीडियो
आज़ाद क़लम विशेष, हल्द्वानी। पहाड़ के युवाओं के जज़्बे के सामने तो शायद ही कोई मिसाल टिक पाए। हम आज एक ऐसे लड़के की बात कर रहे हैं जिसका नाम प्रदीप मेहरा है, जो अल्मोड़ा का रहने वाला है। आप सोच रहे होंगे प्रदीप मेहरा ने ऐसा क्या हासिल कर लिया जो उसकी बात हो रही है। दरअसल करीब दो मिनट की एक वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को दिल्ली में किसी ने चलती कार में से बनाया है वो भी उस समय जब एक 19 साल का नौजवान बड़ी तन्मयता और पसीने में तर बतर दौड़ लगा रहा था। इसी नौजवान का नाम है प्रदीप मेहरा। दौड़ लगाते प्रदीप से कार सवार पूछता है क्यों दौड़ रहे हो और कहां से आ रहे हो कहां जाने की जल्दी है। प्रदीप कहता है जॉब पूरी कर के आ रहा हूं। परिचय देते हुए प्रदीप कहता है सेना में भर्ती होना है। इसलिए काम पूरा कर अपने कमरे तक लगातार दौड़ कर 10 किलोमीटर जाता हूँ ताकि तैयारी में कमी ना रहे। कार सवार आगे पूछता है घर में कौन
कौन है तो नौजवान कहता है माँ हैं बीमार रहती हैं। यहां दिल्ली में भाई भी साथ रहता है। कार सवार उसे लिफ्ट देने और खाना खिलाने के लिए कहता है जिसे प्रदीप ये कहकर इनकार कर देता है कि कमरे पे जाके खाना बनाना है भाई भूखा होगा।
इस वीडियो में आप खुद देखिये प्रदीप का जज़्बा-


