पुलिस के हाथ लगे नशे के तीन और सौदागर, इतनी स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवाओं की रगो में जहर घोलने वाले नशे के तीन सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्मैक, चरस और तमंचा बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यहां पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम को गन्ना सेंटर के पास चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रम्पुरा के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 117.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आकाश पुत्र रमेश निवासी रम्पुरा रुद्रपुर बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-एसएसपी ने पीपिंग सेरेमनी में पांच उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति पर पहनाए स्टार

पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद ही स्मैक पीने का आदी है और अपना खर्च चलाने के लिए वह स्मैक युवाओं को बेचता है। वह रम्पुरा से ही स्मैक खरीद हल्द्वानी में आकर बेचने का काम करता है। वहीं दूसरी काठगोदाम पुलिस ने भी दो युवकों को धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 52 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस और 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए युवकों में मोहित चौहान उर्फ गिल्लू पुत्र आनंद सिंह चौहान निवासी शिवालिक बिहार फेस 2 केनाल रोड दमुवाढूंगा और अजय कुमार आर्या पुत्र कैलाश चंद्र मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा शामिल हैं। गिल्लू होटल मैनजमेंट करने के बाद दिल्ली में नौकरी करता है। पुलिस टीम में एओजी प्रभारी राजवीर सिंह, चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी, एसआई काठगोदाम थाना मनोज कुमार, कां. चंदर सामंत, विरेंद्र नाथ, राजेंद्र जमनाल, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, भानु प्रताप, दिनेश, अशोक रावत, अनिल गिरी, अनिल टम्टा शामिल थे। पुलिस टीम की सफलता पर एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000-5000 रूपए ईनाम देने की घोषणा की है।

Ad