गांधीनगर पथराव की घटना में तीन पत्थरबाज़ गिरफ्तार, गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गांधीनगर में हुए आपसी विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल तीन पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश को दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पथराव की घटना में शामिल डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थित कायम है। बता दें कि गांधीनगर क्षेत्र में शनिवार की रात दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में झड़प ने एकाएक उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों ओर से जमकर पत्थर चलने लगे। गांधीनगर क्षेत्र में हुई पथराव की घटना से अफरातफरी मच गई। दोनों ओर से जमकर पत्थर चले जिसमें कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और उपद्रव कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ और भी ज्यादा उग्र हो गई और पथराव जारी रहा। जिसके बाद उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस ने पथराव में शामिल दो गुटों के तीन लोगों प्रशांत कुमार, अनुरोग कुमार और रवि कुमार को हिरासत में ले लिया। जबकि अश्विनी कुमार पुत्र स्व. मदन लाल, संजय उर्फ चीता पुत्र स्व. रामभरोसे, एकता पत्नी राजेश, अमृता पत्नी राजेश व 15-25 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147/ 149/ 160/ 336/ 337/ 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पथराव की घटना में शामिल लोगों का इतिहास खंगाल कर इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवही की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, पथराव की घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस संबंध में स्टैन्डली यान पुत्र विकटर यान ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र देकर उसका कहना है कि दो पक्षों की आपसी झड़प के बाद हुए पथराव में उसकी सेंट्रो कार संख्या यूए064632 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं नितिन चौधरी पुत्र अमरदीप चौधरी ने भी पथराव की घटना में इनोवा कार के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video