पंतनगर विश्वविद्यालय के तीन छात्र भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में चयनित, 13.50 लाख का वार्षिक पैकेज

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत मैसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विश्वविद्यालय के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया है। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा से प्रज्ञा कांडपाल एवं आयुष बहुगुणा, तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग से अंशिका शर्मा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रति वर्ष Rs. 13.50 लाख का आकर्षक पैकेज और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डॉ. एम. एस. नेगी और सह निदेशक डॉ. गीता पाठक ने भी छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त की और कहा कि निदेशालय भविष्य में भी विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।
