उत्तराखंड में आज तीन बार थर थर कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके लगे. भूकंप का पहला झटका रात 12:40 बजे, दूसरा झटका 12:45 बजे तीसरा झटका 01:01 बजे लगा था. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. 2.5 भूकंप का केंद्र तहसील भटवाड़ी में स्थित सिरोर के जंगल में जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था. तीन बार धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए थे. हालांकि, गनीमत रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
भूकंप के झटके लगते ही घरों के दरवाजे-खिड़की, पंखे आदि समान हिलने लगे. साथ ही किचर में रखे हुए बर्तन भी गिर पड़े, जिससे लोगों की नींद भी खुल गई. इसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. तीन बार भूकंप आने के बाद लोगों को लगा कि भी झटके आ सकते हैं, इसलिए वे काफी देर तक अपने घरों से बाहर ही रहें।
आपको बता दें कि पिछले दिनों तुर्की सीरिया में आए भूकंप से तबाही मची हुई. भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने की वजह से दोनों देशों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं, जिसके मलबे में दबकर कई लोगों की जान चली गई है।