काशीपुर में पुलिस ने एक साथ तीन महिलाओं को पकड़ा, जानिए मामला

उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर शहर में अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। काशीपुर कोर्ट ने कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी धर्म पाली पत्नी सुंदर सिंह तथा लाडो कौर पत्नी शमशेर सिंह के खिलाफ धारा 60 आबकारी एक्ट व पूजा पत्नी जोगाराम निवासी कुमाऊं ब्लॉक कुंडेश्वरी के खिलाफ एनआई एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह व महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी ने तीनों वारंटी महिलाओं को गिरफ्तार करं कोर्ट में पेश कर दिया है।
